Kanker News: माँ, पत्नी, बहन और बच्चों ने मिलकर उतारा मौत के घाट, पिता की इस लत ने पूरे परिवार को बनाया गुनहगार
Kanker father murder News: रोज शराब पीकर आता और पत्नी, बच्चे और माँ के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता। रोजाना के इस व्यवहार से परिवार बेहद परेशान हो गया था।
Kanker News, image source: ibc24
- परिवार ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर की हत्या
- सभी आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया
- नशे की लत ने परिवार को बनाया हत्या का गुनहगार
कांकेर: Kanker News, नशे की लत ने एक पूरे परिवार को हत्या का गुनहगार बना दिया। माँ, पत्नी, बहन और बच्चे ने मिलकर पिता की हत्या कर दी। पिता की शराब पीने की लत ने परिवार को इस कदर मजबूर किया कि सभी ने मिलकर पीटकर हत्या कर दी।
दरअसल, यह पूरा मामला कांकेर जिले के नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रामपानी का है। यहाँ रहने वाला भगवान सिंह रोजाना शराब पीने का आदी था। (Kanker father murder News) रोज शराब पीकर आता और पत्नी, बच्चे और माँ के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता। रोजाना के इस व्यवहार से परिवार बेहद परेशान हो गया था।
परिवार ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर की हत्या
Kanker murder News, बीते दिन भी भगवान सिंह शराब के नशे में चूर होकर घर के सदस्यों से मारपीट करने लगा। परिवार ने विरोध किया तो भगवान सिंह ने आक्रोश में आकर टंगिया से जान से मारने की धमकी दी। (Kanker father murder News) रोज-रोज की प्रताड़ना से तंग आकर परिवार ने लाठी-डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी।
सभी आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया
पुलिस को जब इस बात की जानकारी हुई तो पुलिस ने जांच शुरू की। (Kanker father murder News) वहीं परिवार के सभी आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया। हत्या के पीछे की वजह नशा बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर माँ, पत्नी, बहन और दोनों बच्चो को गिरफ्तार कर लिया है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Damoh News: कमरे के अंदर इस हाल में मिले पति-पत्नी, साथ में थी डेढ़ साल की बच्ची, हालत देख उड़े लोगों के होश
- Premanand Maharaj: आपके जाने के बाद आपके शिष्यों के लिए आपकी क्या आज्ञा है? जानिए प्रेमानंद महाराज का जवाब
- Toxic Movie Trailer: ‘टॉक्सिक’ का टीजर रिलीज होते ही मचा धमाल! यश का राया अवतार देख कांप उठे फैंस
- 8th Pay Commission Update: 2026 में कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में होगा बंपर इजाफा! इतने फीसदी बढ़ सकता है DA,देखें

Facebook


