Asad Ahmad Encounter: माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, 5 लाख रुपए का था इनाम
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, 5 लाख रुपए का था इनाम! Mafia Atiq Ahmed son Asad's Encounter in Jhansi
Vidisha borewell me giri bacchi
झांसी: Atiq Ahmed son Asad’s Encounter उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि माफिया अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि असद को उमेश पाल हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड थाा और 5 लाख रुपए का ईनाम भी था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए गए। असद के पास से 1 विदेशी हथियार भी बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस ने असद के साथ एक और शूटर को भी मार गिराया है, उसके पास से भी एक विदेशी हथियार बारामद हुई है।
Read More: ईडी ने अतीक अहमद के खिलाफ छापेमारी की,75 लाख नकद व बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक का बेटा असद और एक अन्य शूटर गुलाम झांसी में छिपे बैठे हैं। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों को मार गिराया। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में असद और गुलाम मोस्ट वांडेट थे और दोनों के पर पांच—पांच लाख रुपए का इनाम भी था।
बताया गया कि दोनों आरोपी 24 फरवरी से फरार थे। पुलिस को दोनों की लंबे समय से तलाश थी। उमेश पाल मामले में पुलिस ने दोनों से पूछताछ के लिए लंबी सूची तैयार कर रखी है। लेकिन दोनों दिल्ली से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। वहीं, जब दोनों की लोकेशन झांसी में मिली तो पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और दोनों को मार गिराया।
Read More: ईडी ने धन शोधन मामले में अतीक अहमद के खिलाफ छापेमारी की
अतीक अहमद का बेटा असद और मकसूदन का बेटा गुलाम झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था: यूपी STF pic.twitter.com/4k2PzUTSbi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 13, 2023

Facebook



