Ex. MLA Brother Shot Himself: पूर्व विधायक के भाई ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद
पूर्व विधायक के भाई ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत, भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद Ex. MLA cousin Vinay Gupta shot himself
Ex. M.L.A cousin Vinay Gupta shot himself
मंगेश वर्मा, सीतापुर। Ex. MLA cousin Vinay Gupta shot himself: उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महोली के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के चचेरे भाई (Ex. M.L.A cousin Vinay Gupta shot himself) ने खुद को गोली मार ली है। बताया जा रहा है की पूर्व विधायक के चचेरे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। पूर्व विधायक के चचेरे भाई का नाम विनय गुप्ता बताया जा रहा है।
Read more: Ayodhya Ram Mandir Bhandara: सीएम विष्णु देव साय ने अयोध्या के लिए रवाना किया 3000 क्विंटल चावल, 30 लाख से ज्यादा भक्तों को मिलेगा छत्तीसगढ़ी भात का स्वाद
पूरा मामला नगर कोतवाली सीतापुर क्षेत्र का है, जहां विनय गुप्ता (Ex. M.L.A cousin Vinay Gupta shot himself) जो कि एक एक व्यापारी नेता है, उन्होंने खुद को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली है। बता दें कि विनय गुप्ता महोली के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता के चचेरे भाई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, मंडी आढ़त के अंदर ही व्यापारी नेता ने खुद को गोली मारी है। परिजनों ने जब आनन-फानन में उन्हे जिला चिकित्सालय पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि विनय गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई थी।
Read more: Neha Malik Hot Look: सिजलिंग आउटफिट में नेहा मलिक ने दिए किलर लुक
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल पूर्व विधायक के चचेरे भाई ने ऐसा क्यों किया ये अभी तक साफ नहीं हुआ है और न ही मौके से कोई नोट बरामद हुआ है। अब जांच में ही पता चल पाएगा की खुद को गोली मारने के पीछे क्या वजह थी।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



