Bahraich News: गैरमर्द से थे पत्नी के अवैध संबंध, पति ने हत्या कर शव बिस्तर के नीचे दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

Bahraich News: पत्नी की हत्या कर शव बिस्तर के नीचे दफनाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Bahraich News: गैरमर्द से थे पत्नी के अवैध संबंध, पति ने हत्या कर शव बिस्तर के नीचे दफनाया, आरोपी गिरफ्तार

UP Crime News/Image Credit: IBC24

Modified Date: October 22, 2025 / 08:33 pm IST
Published Date: October 22, 2025 8:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • लगभग पांच छह फुट नीचे से सड़ा-गला शव बरामद
  • दुर्गापुर तपेसिपाह से आरोपी गिरफ्तार
  • कथित रूप से पत्नी के अवैध संबंधों के चलते की हत्या

बहराइच: Bahraich News, बहराइच में जरवलरोड क्षेत्र के एक गांव में कथित रूप से पत्नी के अवैध संबंधों के चलते उसकी हत्या करके घर में ही शव दफनाने के आरोपी पति को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बुधवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हरियाणा में मजदूरी करने वाले बहराइच जिले के ग्राम अहाता के मजरा नरपतपुरवा निवासी हरिकिशन नामक व्यक्ति की पत्नी फूला देवी (45) छह अक्टूबर से लापता थी और गत 13 अक्टूबर को देवी के भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

लगभग पांच छह फुट नीचे से सड़ा-गला शव बरामद

उन्होंने बताया कि मामला तब उजागर हुआ जब शुक्रवार सुबह फूला देवी के भाई ने आरोपी के बिस्तर के नीचे मिट्टी का नया लेप देखा और पुलिस को सूचना दी। कुशवाहा के मुताबिक, शुक्रवार शाम पुलिस ने खोदाई कराई तो लगभग पांच छह फुट नीचे से फूला देवी का सड़ा-गला शव बरामद हुआ और तब तक हरिकिशन मौके से फरार हो चुका था।

दुर्गापुर तपेसिपाह से आरोपी गिरफ्तार

Bahraich News, कुशवाहा ने बताया कि गुमशुदगी की प्राथमिकी को हत्या के मुकदमे में परिवर्तित करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की गयी थी और उसे मंगलवार को बाराबंकी जिले के दुर्गापुर तपेसिपाह से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि पूछताछ में हत्यारोपी हरिकिशन ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि हरियाणा से लौटने पर उसने अपनी पत्नी को गुड्डू नामक युवक के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखा था और इससे नाराज होकर उसने फूला की हत्या करने के बाद शव को अपने कमरे में ही दफना दिया था।

read more:  Uma Bharti Press Conference: मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव, इस जगह से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा…

read more:  आपूर्ति शृंखला में जुझारूपन लाने के लिए अतिरिक्त खर्च करने को तैयारः गोयल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com