Uma Bharti Press Conference: मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव, इस जगह से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा…

पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने ऐलान किया है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव झांसी से लड़ेंगी।

Uma Bharti Press Conference: मध्यप्रदेश की सियासत में तूफानी वापसी का ऐलान, उमा भारती लड़ेंगीं लोकसभा चुनाव, इस जगह से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा…

Uma Bharti Press Conference/ image source: IBC24

Modified Date: October 22, 2025 / 06:36 pm IST
Published Date: October 22, 2025 6:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उमा भारती का झांसी से लोकसभा चुनाव लड़ने का बड़ा ऐलान
  • गौशालाओं पर सवाल, किसानों को बताया असली रक्षक
  • लाडली बहनों और योजनाओं के लाभार्थियों को गाय देने की मांग

Uma Bharti Press Conference: भोपाल: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा ऐलान किया कि वे झांसी से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा “पहले ढाई साल तक मेरा विचार चुनाव लड़ने का नहीं था, लेकिन अब मैंने फैसला लिया है, मैं झांसी से ही चुनाव लड़ूंगी। झांसी मेरा दिल है।”

यह घोषणा भाजपा के चुनावी समीकरणों में नया मोड़ ला सकती है। झांसी सीट पर उमा भारती की वापसी से भाजपा को न केवल अनुभवी नेतृत्व मिलेगा, बल्कि हिंदुत्व, सामाजिक मुद्दों और विकास जैसे एजेंडों पर सशक्त प्रचारक भी मिलेगा।

 ⁠

राजनीतिक बयानबाज़ी और धार्मिक सीमाएं

प्रेस वार्ता में उमा भारती ने कहा कि, राजनेताओं को धार्मिक विषयों पर टिप्पणी से बचना चाहिए। मुख्यमंत्री मोहन यादव के कृष्ण भगवान को “गोपाल” कहने पर कहा कि यह कार्य संतों का है, नेताओं का नहीं।

गौशालाओं पर सवाल, किसानों को बताया असली रक्षक

प्रेस वार्ता में उमा भारती ने गौ-संवर्धन और गोशालाओं के मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “गौशालाओं से गाय की रक्षा नहीं होगी, किसान ही असली रक्षक हैं। बीमार और बेसहारा गायों को ही गौशालाओं में रखा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि, किसानों को ज़मीन के साथ ₹10,000 की मासिक आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।” उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी चर्चा की है।

गंगा और गौ अभियान एक साथ संभव

Uma Bharti Press Conference: उमा भारती ने कहा कि गंगा की शुद्धता और गौ संवर्धन को एक साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की वकालत की जिससे रसायनिक उर्वरक गंगा में न जाएं।

लाडली बहनों को 2-2 गायें देने का सुझाव

लाडली बहना योजना को और मजबूत करने के लिए उमा भारती ने कहा कि, “लाडली बहनों को 2-2 गायें दी जाएं। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने इस संबंध में मंत्री लखन पटेल से बातचीत भी की है। साथ ही, सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी गाय देने की बात कही।”

सड़कों से गाय हटाने के लिए फेंसिंग का सुझाव

उमा भारती ने अमेरिका और इंग्लैंड की तर्ज पर सड़क किनारे फेंसिंग (बाड़बंदी) की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि “गायें और जानवर सड़क पर न आएं, इसके लिए फोरलेन सड़कों के किनारे फेंसिंग जरूरी है। मैं एक बार फिर नितिन गडकरी जी से बात करूंगी।”

गंगा सफाई और मोदी सरकार की भूमिका

उमा भारती ने अपने दो साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर बात करते हुए कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके प्रयासों की सराहना की। गंगा सफाई के लिए 20,000 करोड़ रुपये की फंडिंग दी गई। गंगा की सफाई प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं।

वन नेशन, वन इलेक्शन का समर्थन

Uma Bharti Press Conference: उन्होंने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ का समर्थन करते हुए कहा कि, “एक साथ चुनाव से गंगा जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम अटकते नहीं हैं।”

इन्हें भी पढ़ें :-

Gwalior News: चार युवकों ने महिला और उसके बेटे को पीटा, महिला का टूटा हाथ, मारपीट का लाइव वीडियो आया सामने

Bhind News : मध्यप्रदेश में एक और पेशाब कांड! दलित युवक पर दबंगों ने किया पेशाब, मामले में गरमाई सियासत


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।