लखनऊ हवाई अड्डे पर सामान में कारतूस मिलने के बाद युवक गिरफ्तार

लखनऊ हवाई अड्डे पर सामान में कारतूस मिलने के बाद युवक गिरफ्तार

लखनऊ हवाई अड्डे पर सामान में कारतूस मिलने के बाद युवक गिरफ्तार
Modified Date: September 14, 2025 / 12:34 am IST
Published Date: September 14, 2025 12:34 am IST

लखनऊ, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय (सीसीएसआई) हवाई अड्डे पर एक युवक के सामान में शनिवार तड़के एक कारतूस मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हवाई अड्डे पर एक सुपरवाइजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, इरफ़ान अहमद नामक एक यात्री के बैग से आठ मिमी का एक कारतूस मिला।

बयान में कहा गया है, ’27 वर्षीय अहमद प्रयागराज जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर गांव का निवासी है।’

 ⁠

पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर इरफान अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा आनन्द देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में