सऊदी अरब का झंडा फहराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार

सऊदी अरब का झंडा फहराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार

सऊदी अरब का झंडा फहराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद युवक गिरफ्तार
Modified Date: October 4, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: October 4, 2025 3:07 pm IST

आजमगढ़, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में पुलिस ने अतरौलिया थाना क्षेत्र की एक मस्जिद पर सऊदी अरब का झंडा फहराए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए झंडा हटा दिया और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया तथा उसे गिरफ्तार कर अदालती प्रक्रिया के बाद जेल भेज दिया गया।

यह घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के कड़सरा शिवदास का पुरा गाँव में हुई, जहाँ शुक्रवार को नूरी मस्जिद की मीनार पर कथित तौर पर सऊदी अरब का झंडा फहराया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और झंडा हटा दिया।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक, गौरव सिंह रघुवंशी द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में मस्जिद की मीनार पर सऊदी अरब का झंडा फहराता दिखाई देता है।

वीडियो के वायरल होते ही उपनिरीक्षक ज़फ़र अयूब अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और झंडे को उतारकर सुरक्षित रख लिया। पुलिस जाँच में पता चला कि कड़सरा शिवदास का पुरा निवासी एक युवक ने झंडा फहराया था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) चिराग जैन के अनुसार, अतरौलिया स्थित नूरी मस्जिद पर सऊदी अरब का झंडा फहराए जाने की सूचना मिली थी। इस कृत्य को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने और समाज में वैमनस्य फैलाने वाला माना जा रहा है।

जैन ने बताया कि मस्जिद के प्रभारी नूर आलम (25) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर

शोभना नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में