मेरठ में कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
मेरठ में कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
मेरठ (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक कुत्ते की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह घटना 25 दिसंबर को हुई। कंकरखेड़ा क्षेत्र के न्यू गोविन्दपुरी मोहल्ले में एक कुत्ते ने करीब छह वर्षीय बच्चे को काट लिया था। घटना से आक्रोशित बच्चे के बड़े भाई चांद ने कुत्ते को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया।
कंकरखेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पशु क्रूरता के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और कानून अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं सलीम गोला
गोला

Facebook



