बच्चे की हत्या का आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बच्चे की हत्या का आरोपी पुलिस से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बलिया (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) बलिया में 10 साल के एक लड़के की हत्या करने के आरोपी को मंगलवार रात को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बलिया में फेफना थाना क्षेत्र के आमडारी गांव के रामजी वर्मा का बेटा शिवम वर्मा उर्फ यशवंत (10) गत 30 नवंबर की शाम को घर के सामने खेलते-खेलते कहीं गायब हो गया। इस सूचना पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे लापता लड़के का शव एक बोरी में बंधा हुआ उसके गांव के निवासी प्रेमचंद वर्मा के घर के पीछे मिला।
अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात फेफना पुलिस थाना क्षेत्र के आमडारी के पास जांच के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलाई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में चलायी गयी गोली उसके बाएं पैर में लगी।
उन्होंने बताया कि उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी पहचान आमडारी गांव के रहने वाले प्रतीक वर्मा के रूप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ में वर्मा ने बताया कि उसके मोहल्ले के रहने वाले शत्रुघ्न वर्मा ने उस पर एक तंज किया था जिसका बदला लेने के लिए वह 30 नवंबर की शाम को शत्रुघ्न वर्मा के भतीजे शिवम उर्फ यशवंत को बहला-फुसलाकर खेत में ले गया और वहां एक गड्ढे में भरे पानी मे डुबोकर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसके शव को बोरे मे रखकर छिपा दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रतीक वर्मा के कब्जे से देशी तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
भाषा सं सलीम गोला
गोला

Facebook



