फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री ‘पोस्ट’ करने के आरोप में मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति गिरफ्तार

फेसबुक पर आपत्तिजनक सामग्री ‘पोस्ट’ करने के आरोप में मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 09:59 AM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 09:59 AM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 14 मई (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर देश के खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री साझा करने के आरोप में मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान कुर्बान त्यागी के रूप में की गई है और उस पर जांच के बाद गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में आपत्तिजनक सामग्री साझा करने में उसकी संलिप्तता की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कि त्यागी मुजफ्फरनगर जिले में चरथावल थाना क्षेत्र के पावटी खुर्द गांव का निवासी है।

अधिकारियों ने बताया कि त्यागी इसी तरह के आरोपों के तहत हाल में गिरफ्तार किया जाने वाला जिले में चौथा व्यक्ति है।

इससे पहले, सोशल मीडिया पर कथित रूप से आपत्तिजनक और पाकिस्तान समर्थक सामग्री साझा करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

भाषा सं जफर वैभव सिम्मी

सिम्मी