चोरी के आरोप में व्यक्ति की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

चोरी के आरोप में व्यक्ति की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज

चोरी के आरोप में व्यक्ति की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज
Modified Date: October 7, 2025 / 01:52 pm IST
Published Date: October 7, 2025 1:52 pm IST

हरदोई (उप्र) सात अक्टूबर (भाषा) हरदोई जिले में बिलग्राम थाना क्षेत्र के सदियापुर गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर पिटाई करने,निर्वस्त्र कर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि उसने घटना के वायरल वीडियो और पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लिया है।

पुलिस के मुताबिक पीड़ित अनुज शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मिलकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की जिसके बाद चार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 ⁠

शुक्ला ने बताया कि घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है जब वह अपने खेतों से घर लौट रहे थे।

शुक्ला ने कहा, ‘‘शिवसागर, अनिल कुमार, रिंकू और संजय ने मुझे रास्ते में रोककर आरोप लगाया कि मैं मोबाइल चोरी में संलिप्त हूं। अनिल और रिंकू के पास लाठी-डंडे थे, जबकि शिवसागर के पास चाकू था। उन्होंने मुझे गालियां दीं और फिर मुझे घूंसों और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। शिवसागर ने मुझ पर चाकू से हमला किया, जिससे मेरे पेट और जांघों पर चोटें आईं।’’

शुक्ला के अनुसार, हमलावरों ने उनका जनेऊ तोड़ दिया, उन्हें निर्वस्त्र कर दिया और बांधकर मारपीट की।

हालांकि, वीडियो के वायरल होने और मारपीट की गंभीरता को देखते हुए, सभी चार नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया, ‘‘अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।’’

भाषा सं जफर मनीषा धीरज

धीरज


लेखक के बारे में