पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने की खुदकुशी
पत्नी के मायके जाने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने की खुदकुशी
इटावा (उप्र), 16 सितम्बर (भाषा) इटावा जिले के चकरनगर क्षेत्र में कथित रूप से पत्नी के मायके चले जाने से क्षुब्ध एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने यहां बताया कि चकरनगर थाना क्षेत्र के डिभौली गांव में मंगलवार सुबह सुनील कुमार निषाद (35) ने अपने घर पर फांसी लगा ली।
सुनील के परिजन के मुताबिक उसका अपनी पत्नी के साथ आये दिन झगड़ा होता था। दो दिन पहले उसकी पत्नी तंग आकर अपने चारों बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। इससे वह काफी परेशान था। इसी से क्षुब्ध होकर उसने फांसी लगा ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



