अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

अमेठी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
Modified Date: April 13, 2025 / 11:37 am IST
Published Date: April 13, 2025 11:37 am IST

अमेठी (उप्र) 13 अप्रैल (भाषा) अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में काजीपटटी के निकट रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना गौरीगंज और बनी रेलवे स्टेशन के बीच काजीपट्टी के पास हुई। हादसे में युवक का दाहिना हाथ कट कर अलग हो गया और सिर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान अमरोहा के निवासी ट्रक चालक मोहित (32) के रूप में हुई।

 ⁠

थाना गौरीगंज के प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण पांडेय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में