नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक युवक को 20 साल की कैद

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक युवक को 20 साल की कैद

नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक युवक को 20 साल की कैद
Modified Date: April 13, 2023 / 11:20 am IST
Published Date: April 13, 2023 8:46 am IST

बलिया (उप्र), 13 अप्रैल (भाषा) बलिया की एक स्थानीय अदालत ने नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को 20 साल कैद की सजा सुनाई है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी ने 25 अगस्त 2019 को पड़ोसी गांव के निवासी राजकुमार यादव के खिलाफ आरोप लगाया था कि उसने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया जिससे उसे एक बेटी भी हुई। बाद में राजकुमार ने शादी करने से इनकार कर दिया।

अपर जिला न्यायाधीश विनोद कुमार की अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद बुधवार को राजकुमार को दोषी ठहराते हुए 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

 ⁠

भाषा सं सलीम निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।