हरदोई में युवक ने भिक्षा मांग रही महिला पर किया ईंट से प्रहार
हरदोई में युवक ने भिक्षा मांग रही महिला पर किया ईंट से प्रहार
हरदोई (उप्र), तीन अगस्त (भाषा) हरदोई जिले के नघेटा क्षेत्र में एक युवक ने भिक्षा मांग रही एक महिला पर ईंट से प्रहार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय दया कुमारी शनिवार की रात भिक्षा मांग कर नघेटा मार्ग पर एक इंटर कॉलेज के पास रोटी खा रही थी तभी हरियावां थाना क्षेत्र के बरगदिया शाहपुर निवासी रामकुमार ने उससे 10 रुपये मांगे।
उसने बताया कि कुमारी के मना करने पर आरोपी युवक ने उससे गाली-गलौज की और विरोध करने पर उसने दया कुमारी के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया।
पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला जमीन पर गिर गई।
उसने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी

Facebook



