‘मंदिर अब बनने लगा है..भगवा रंग चढ़ने लगा है…’ विस चुनाव से पहले वायरल हुआ मनोज तिवारी का गाना

यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं। यूपी में चुनाव कई चरणों में होगा और इसका परिणाम 10 मार्च को सामने आएगा। ऐसे में सत्ताधारी दल ने भी सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है।

‘मंदिर अब बनने लगा है..भगवा रंग चढ़ने लगा है…’ विस चुनाव से पहले वायरल हुआ मनोज तिवारी का गाना

manoj tiwari

Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: January 13, 2022 5:20 pm IST

manoj tiwari viral song

नई दिल्ली। यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए ज्यादा दिन बाकी नहीं हैं। यूपी में चुनाव कई चरणों में होगा और इसका परिणाम 10 मार्च को सामने आएगा। ऐसे में सत्ताधारी दल ने भी सत्ता में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। यूपी चुनाव से पहले ही भाजपा नेता मनोज तिवारी का एक गाना भी खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का दिया आदेश, घर तक पहुंचाया जाएगा पौष्टिक भोजन

 ⁠

मनोज तिवारी का यह गाना ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ है, जो कि मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल के गाने ‘दिल गलती कर बैठा है’ के आधार पर बनाया गया है। मनोज तिवारी ने यह गाना यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किया है, जिसमें उन्होंने अयोध्या के राम मंदिर के साथ-साथ मथुरा और काशी का भी बखूबी जिक्र किया है।

ये भी पढ़ें: IND vs SA 3rd Test Day-3: केप टाउन में पंत ने जड़ा अर्धशतक, विराट ने संभाला मोर्चा, भारत को 143 रनों की बढ़त

जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों के बीच जा-जाकर अपने किये गए कामों को गिनाते नहीं थक रहे हैं तो वहीं पार्टी के अन्य नेता भी भाजपा के कामों का बखान करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में मनोज तिवारी के वायरल हो रहे इस गाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भर रहा है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com