मऊ : काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, यात्रियों को नीचे उतारा गया

मऊ : काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, यात्रियों को नीचे उतारा गया

मऊ : काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कंप, यात्रियों को नीचे उतारा गया
Modified Date: January 6, 2026 / 12:25 pm IST
Published Date: January 6, 2026 12:25 pm IST

मऊ (उप्र), छह जनवरी (भाषा) मऊ जिले में मंगलवार को गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (मुंबई) जा रही ट्रेन में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन के मऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को खाली कराया और बम निरोधक दस्ते की मदद से ट्रेन की सघन जांच शुरू करायी गयी।

पुलिस अधीक्षक इला मारन ने बताया कि आज सुबह साढ़े नौ बजे कंट्रोल रूम में एक फोन आया कि गोरखपुर से मुम्बई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस, राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम मऊ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, यात्रियों को ट्रेन से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि हर बोगी की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। प्लेटफॉर्म संख्या एक और आसपास के इलाके को भी घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया है। समाचार लिखे जाने तक जांच में एक संदिग्ध बैग मिला था मगर उसमें भी कोई बम या ऐसी अन्य सामग्री नहीं पायी गयी। बहरहाल, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना करने का निर्णय लिया जाएगा।

 ⁠

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अचानक हुई इस कार्रवाई से यात्रियों में अफरा—तफरी का माहौल है। हालांकि प्रशासन द्वारा लगातार ऐलान करके लोगों से शांत और सुरक्षित रहने की अपील की जा रही है।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में