नाराज होकर घर से निकली थी 14 साल की लड़की, फिर जो उसके साथ जो हुआ सुनकर सिहर उठेंगे आप

14 year old girl sold for money: नाबालिग को खरीदने वाला धन्ना राम नामक शख्स, लड़की से जबरन शादी रचा रहा था। पुलिस ने यहां पर तीन आरोपियों को अरेस्‍ट करते हुए मऊ लेकर आई।

नाराज होकर घर से निकली थी 14 साल की लड़की, फिर जो उसके साथ जो हुआ सुनकर सिहर उठेंगे आप

14 year old girl sold for money

Modified Date: August 10, 2024 / 10:46 pm IST
Published Date: August 10, 2024 10:43 pm IST

मऊ: 14 year old girl sold for money ये खबर यूपी के मऊ जिले की है। जब 14 साल की लड़की अपने परिजनों से नाराज होकर घर छोड़ कर चली गई। परिजनों ने उसे तलाशने की बहुत प्रयास किया, लेकिन उसका कही पता नहीं लगा। इसके बाद परिवार ने मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस को जांच में पता चला कि लड़की राजस्थान में है और उसे 1 लाख रुपए में बेच दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने लड़की के फर्जी पिता और मां बनकर पहले बच्ची का फर्जी आधार कार्ड बनवाया और इसके बाद उसे शादी के लिए चोरी छुपे राजस्थान ले गए। यहां उन्‍होंने लड़की को एक लाख रुपए लेकर बेच दिया।

पुलिस ने पूरे गैंग का पर्दाफाश करते हुए बताया कि इस मामले में आरोपी दो महिलाएं मऊ के शहर कोतवाली अंतर्गत भिट्टी मोहल्ले की रहने वाली हैं और भाड़े पर मकान लेकर रहती हैं। वहीं दोनों महिलाएं और बच्ची को खरीदने वाले पति को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दिया है।

 ⁠

read more: तिमोर लेस्ते में दूतावास खोलेगा भारत, मुर्मू ने भारतीय समुदाय के योगदान को सराहा

पिता ने दर्ज कराई गुमशुदा की रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि मुहम्मदाबाद गोहना मऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संसार पट्टी की रहने वाली एक 14 साल की लड़की 17 जून 2024 को अपने घर से नाराज होकर मऊ चली गई। इसी बीच मऊ में एक महिला मिली और उसने इस लड़की को अपने घर में एक महीने तक रखा। वहीं, उसके पड़ोस में रहने वाली एक अन्‍य महिला ने साजिश रचकर इस नाबालिक लड़की को लेकर राजस्थान चली गई। यही महिला अपना आधार कार्ड बदलकर लड़की की मां बन गई और राजस्थान में उसने इस लड़की को एक शख्स को 1 लाख रुपए में बेच दिया।

read more:  एनसीबी ने अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया

लड़की को खरीदने वाला जबरन रचा रहा था शादी

वहीं यूपी पुलिस लापता लड़की की तलाश में लगी हुई थी, इसके बाद जब पुलिस को लड़की के राजस्‍थान में होने का सुराग लगा तो पुलिस वहां तुरंत पहुंच गई। यहां नाबालिग को खरीदने वाला धन्ना राम नामक शख्स, लड़की से जबरन शादी रचा रहा था। पुलिस ने यहां पर तीन आरोपियों को अरेस्‍ट करते हुए मऊ लेकर आई। तीनों आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। नाबालिक लड़की का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com