Maulana Tauqeer Raza Arrested News: ‘आई लव मोहम्मद’ मामले में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, अब सीतापुर जेल भेजने की तैयारी

Maulana Tauqeer Raza Arrested: ‘आई लव मोहम्मद’ मामले में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, अब सीतापुर जेल भेजने की तैयारी

Maulana Tauqeer Raza Arrested News: ‘आई लव मोहम्मद’ मामले में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार, अब सीतापुर जेल भेजने की तैयारी

Maulana Tauqeer Raza Arrested / Image: X

Modified Date: September 27, 2025 / 05:39 pm IST
Published Date: September 27, 2025 5:39 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद में मौलाना तौकीर रजा गिरफ्तार
  • अब तक कुल 10 एफआईआर, 8 गिरफ्तार, 39 हिरासत में और 22 पुलिसकर्मी घायल
  • मौलाना को सीतापुर जेल भेजा गया

बरेली: Maulana Tauqeer Raza Arrested उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर को लेकर बवाल मचा हुआ है। आए दिन इस मामले को लेकर खबरें सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ का आयोजन किए जाने का ऐलान करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Maulana Tauqeer Raza Arrested जानकारी के अनुसार, हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साथ ही 8 लोगों को जेल भेजा गया है। आपको बता दें कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे पुलिस ने उनका मेडिकल कराया और इसके बाद सुबह छह बजे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। अब सुरक्षा कारणों से मौलाना को सीतापुर जेल भेजा जा रहा है।

बरेली के एसएसपी ने बताया कि हिंसा के मामले में कुल 10 FIR दर्ज की गईं, जिनमें से कोतवाली थाने में 5, बरादली में 2, प्रेमनगर में 1 और कैंट में 1 FIR दर्ज है। पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और कुल 39 लोगों को हिरासत में लिया है। मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कुल 7 FIR दर्ज हैं। बरेली हिंसा में कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-

Mumbai Weather Update: मुंबई और उपनगरों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

Dr Mohan Yadav News: मुख्यमंत्री ने किया 2100 हेलमेट का निःशुल्क वितरण.. रोड सेफ्टी के लिए दोपहिया वाहन रैली को दिखाई हरी झंडी


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।