मेरठ: चौथी कक्षा की छात्रा से ‘अनुचित व्यवहार’ करने का आरोपी शिक्षक निलंबित, गिरफ्तार

मेरठ: चौथी कक्षा की छात्रा से ‘अनुचित व्यवहार’ करने का आरोपी शिक्षक निलंबित, गिरफ्तार

मेरठ: चौथी कक्षा की छात्रा से ‘अनुचित व्यवहार’ करने का आरोपी शिक्षक निलंबित, गिरफ्तार
Modified Date: August 23, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: August 23, 2024 8:21 pm IST

मेरठ(उप्र) 23 अगस्त(भाषा) मेरठ जिले एक सरकारी स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से ‘अनुचित व्यवहार’ करने के आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इससे पहले छात्रा के परिजनों ने आरोपी प्रधानाध्यापक की स्कूल में पहुंचकर कथित पिटाई की थी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने बताया कि प्रधानाध्यापक जमाल कामिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दूसरे स्कूल से संबद्ध कर दिया गया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि कामिल ने कुछ छात्राओं को उनके नाखून काटने के के नाम पर अपने कार्यालय में बुलाया तथा चौथी कक्षा की एक छात्रा के साथ ‘अनुचित व्यवहार’ किया।

मवाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर

धीरज

धीरज


लेखक के बारे में