Meerut Murder Case Update: Saurabh Rajput PM Report

Meerut Saurabh Murder Case PM Report: दिल चीरा, धड़ से अलग किया सिर और फिर… सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला खुलासा

Meerut Saurabh Murder Case PM Report: दिल चीरा, धड़ से अलग किया सिर और फिर... सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला खुलासा |

Meerut Saurabh Murder Case PM Report: दिल चीरा, धड़ से अलग किया सिर और फिर… सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला खुलासा

Meerut Saurabh Murder Case PM Report | Source : File Photo

Modified Date: March 23, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: March 23, 2025 12:54 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर उनके शव के कई टुकड़े किये थे।
  • ‘एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव बताया गया है।

मेरठ। Meerut Saurabh Murder Case PM Report: मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी किस अत्यंत क्रूरता से हत्या की गई थी तथा उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने कथित तौर पर उनके शव के कई टुकड़े किये थे। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों ने बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन बार बहुत जोर से वार किया गया था, जो लगातार और हिंसक हमले का संकेत है। उन्होंने कहा, ‘‘एक धारदार लंबे चाकू से दिल पर बहुत जोर से वार किया गया था, क्योंकि चाकू के वार दिल के बहुत अंदर तक गए थे।’’

read more : Nitish Kumar Iftar Party: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार से नाराज हुआ मुस्लिम संगठन! ठुकरा दिया ‘इफ्तार पार्टी’ का निमंत्रण, जानें वजह  

सौरभ के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Meerut Saurabh Murder Case PM Report: पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर बताया कि सौरभ राजपूत के दिल पर तीन वार किए गए थे। उन्होंने बताया कि मुस्कान ने सौरभ के दिल में बेरहमी से चाकू घोंपा। उन्होंने बताया कि सौरभ राजपूत का दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा गया। उन्होंने बताया कि शव को ड्रम में घुसाने के लिए उसके चार टुकड़े किए गए थे।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सदमा और रक्तस्राव बताया गया है। वहीं पोस्टमार्टम करने वाली चिकित्सीय टीम के एक सदस्य ने बताया कि शव को ड्रम में डालकर डस्ट और सीमेंट डालकर उसमें ऊपर तक पानी भरा गया था।

परिजनों को सौंपा शव

उन्होंने बताया कि इससे शव सीमेंट के बीच में जम गया था और हवा न जा पाने के कारण शव सड़ी हालत में नहीं था, उसमें दुर्गंध भी कम आ रही थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को कटर से काटा गया और फिर जमे हुए सीमेंट को काटकर उसमें से शव निकाला गया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि सौरभ और मुस्कान ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने बताया कि सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान का व्यवहार खराब था। पुलिस के अनुसार सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि मुस्कान घर के कामों में लापरवाही बरतती थी और कथित तौर पर नशीली दवाओं का सेवन करती थी।

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years