Spa Center Raid: स्पा सेंटर में 20 लड़कियों के साथ सिर्फ एक लड़का… व्हाट्सएप से बुकिंग, फिर बंद कमरों में ऐसी ‘सर्विस’, अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान

Spa Center Raid: स्पा सेंटर में 20 लड़कियों के साथ सिर्फ एक लड़का... व्हाट्सएप से बुकिंग, फिर बंद कमरों में ऐसी ‘सर्विस’, अंदर का नजारा देख पुलिस भी हैरान

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 07:17 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 07:55 PM IST

one boy with 20 girls spa center raid/Image Source: Generated by AI

HIGHLIGHTS
  • मेरठ में स्पा सेंटरों का बड़ा खुलासा
  • लोकेशन मांगते ही खुल गया राज
  • 20 लड़कियों संग एक युवक पकड़ा गया

मेरठ: Spa Center Raid: मेरठ शहर में अनधिकृत रूप से चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए चौकाने वाला सच उजागर किया। मसाज और रिलैक्सेशन के नाम पर संचालित इन स्पा सेंटरों में चार स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें 20 लड़कियों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया कि लड़कियों को अलग-अलग जगहों से मेरठ बुलाया गया था और यह पूरा नेटवर्क ऑनलाइन संपर्क और लोकेशन के जरिए संचालित हो रहा था।

छापे में 20 लड़कियों संग एक युवक पकड़ा गया (Meerut spa center raid)

Spa Center Raid: जानकारी के अनुसार, इन स्पा सेंटरों की बुकिंग पारंपरिक तरीके से नहीं होती थी। ग्राहक सीधे सेंटर पर नहीं पहुंचते थे बल्कि व्हाट्सएप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से संपर्क किया जाता था। इसके बाद ग्राहक से लोकेशन मांगी जाती थी या उन्हें सेंटर की लोकेशन भेजी जाती थी। इस तरीके न केवल गोपनीयता बनाए रखी बल्कि कानून से बचने का रास्ता भी तैयार किया। मंगलवार को चार अलग-अलग पुलिस टीमों ने शहर के विभिन्न इलाकों में स्थित स्पा सेंटरों पर समानांतर छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से 20 युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को स्पा सेंटरों से रजिस्टर, मोबाइल फोन और डिजिटल उपकरण जब्त हुए। प्रारंभिक जांच में इन मोबाइल फोन से ऑनलाइन बुकिंग और गतिविधियों से जुड़े साक्ष्य मिले हैं। कुछ फोन में ऐसे फोटो और चैट भी पाए गए हैं जो सेंटरों में हो रही गतिविधियों की ओर इशारा करते हैं।

स्पा सेंटर में क्या चल रहा था? (Spa center bust Meerut)

Spa Center Raid: पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये स्पा सेंटर कौन संचालित कर रहा था, क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा थे, लड़कियों को किसी दबाव या लालच में शामिल किया गया या वे स्वेच्छा से वहां थीं, चारों स्पा सेंटरों के खिलाफ अनधिकृत संचालन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 20 लड़कियों के साथ केवल एक युवक का होना भी चौंकाने वाला है। यह संभावना जताई जा रही है कि लड़कियों को अलग-अलग स्थानों से बुलाकर स्पा सेंटर की ‘सर्विस’ में शामिल किया गया। जांच जारी है और सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है, ताकि किसी भी मानव तस्करी या जबरन काम कराने के मामले को उजागर किया जा सके।

यह भी पढ़ें

"Meerut spa center raid" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

पुलिस ने मेरठ शहर में अनधिकृत रूप से चल रहे चार स्पा सेंटरों पर छापेमारी की, जहां से 20 लड़कियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया और मोबाइल फोन व रजिस्टर जब्त किए गए।

"Meerut spa center raid" में ऑनलाइन बुकिंग का क्या तरीका था?

जांच में सामने आया कि स्पा सेंटरों की बुकिंग व्हाट्सएप और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से होती थी। ग्राहकों से पहले संपर्क किया जाता था, फिर लोकेशन साझा कर सेवाएं दी जाती थीं।

"Meerut spa center raid" के बाद पुलिस क्या जांच कर रही है?

पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या ये स्पा सेंटर किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा हैं, लड़कियों को दबाव या लालच में लाया गया या नहीं, और कहीं मानव तस्करी का एंगल तो नहीं है।