Muskan Rastogi Pregnant: मेरठ की कातिल बीवी मुस्कान रस्तोगी प्रेग्नेंट.. देवर ने कहा.. ‘मेरे भाई का बच्चा हुआ तो लेंगे गोद, करेंगे पालन-पोषण’..
मेरठ हत्याकांड: मर्चेंट नेवी अधिकारी के भाई ने कहा, अगर बच्चा सौरभ का हुआ तो गोद लेकर पालेंगे
Who made Muskaan Rastogi pregnant? || Image- IBC24 News File
- मुस्कान रस्तोगी हत्या के आरोप में जेल में बंद।
- प्रारंभिक जांच में मुस्कान को गर्भवती पाया गया।
- मृतक का भाई बच्चे को गोद लेने को तैयार।
मेरठ: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के आरोपी और मेरठ की जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी के प्रारंभिक परीक्षण में गर्भवती पाए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को मृतक के भाई ने कहा कि अगर यह बच्चा सौरभ (मृतक) का हुआ तो वह उसे गोद लेगा और उसका पालन पोषण करेगा। (Who made Muskaan Rastogi pregnant?) मुस्कान के पति सौरभ राजपूत के भाई बबलू राजपूत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘‘यदि बच्चा मेरे भाई सौरभ का हुआ, तो हम उसे अपनाएंगे और पालन-पोषण करेंगे।’’
हालांकि, मुस्कान के परिजनों ने अब तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की चार मार्च की रात को मेरठ जिले के इंदिरानगर स्थित उनके घर पर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप है।
जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल से मिलने के लिए उसकी नानी पुष्पा दूसरी बार जेल पहुंची हैं। वह उसके लिए फल और कपड़े भी लेकर आई थीं। वहीं, मुस्कान से मिलने अब तक कोई परिजन जेल नहीं आया है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. विरेश राज शर्मा ने बताया कि अब मुस्कान का अल्ट्रासाउंड परीक्षण कराया जाएगा, जिससे गर्भ की स्थिति स्पष्ट हो सके।
शर्मा ने सोमवार को कहा था कि जेल में आने वाली हर महिला कैदी की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच और गर्भावस्था परीक्षण किया जाता है और मुस्कान की जांच भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा थी। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी डॉक्टरों की रिपोर्ट नहीं मिली है और उन्हें सिर्फ मौखिक जानकारी मिली है कि मुस्कान गर्भवती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने सोमवार को कहा कि मुस्कान की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि अगला कदम अल्ट्रासाउंड जांच होगी, जिससे गर्भावस्था की स्थिति और अवधि स्पष्ट हो जाएगी।
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्कान पर आरोप है कि उसने तीन मार्च को अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। (Who made Muskaan Rastogi pregnant?) आरोप है कि दोनों ने सौरभ की चाकू से हत्या कर शव के टुकड़े कर प्लास्टिक ड्रम में सील कर दिया था। इसके बाद दोनों आरोपी हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर निकल गए थे। 18 मार्च को उनकी गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा हुआ था।
दोनों आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। मुस्कान जेल में सिलाई का काम करती है, जबकि साहिल खेतीबाड़ी का काम करता है। नशा मुक्ति केंद्र की मदद से दोनों को पुनर्वास प्रक्रिया में भी शामिल किया गया है।
Uttar Pradesh: Muskan Rastogi, accused in the Meerut murder case, is reportedly pregnant, the deceased victim Saurabh’s brother, Rahul, says, “If the child is Saurabh’s, we will accept it. And if it’s not Saurabh’s, we will not…” pic.twitter.com/ayOcH8nKPz
— IANS (@ians_india) April 8, 2025

Facebook



