Wife beats up husband's girlfriend Viral Video || Image- UttarPradesh.ORG News file
Wife beats up husband’s girlfriend Viral Video: मेरठः उत्तर प्रदेश में अवैध संबंध और इन संबंधों के चलते होने वाले अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूलबाग कॉलोनी का है जहां एक महिला ने अपने पति को उसकी गर्लफ्रेंड के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। अपने पति को किसी और महिला के साथ देखकर आगबबूला हुई बीवी ने मौके पर ही गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी। पति इस दौरान उसे रोकता रहा लेकिन इसका कोई असर वाइफ पर नहीं हुआ और हंगामा जारी रहा।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह नाराज पत्नी, पति और उसकी गर्लफ्रेंड और तमाशबीन मौके पर है।
Wife beats up husband’s girlfriend Viral Video: जानकारी के मुताबिक़ पति का पीछा करते हुए पत्नी किराए के मकान तक पहुंची थी। आरोपी पति बीते दो महीने से इसी मकान में अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था। पति की हिंदू युवती से पिछले तीन सालों से प्रेम संबंध चल रहे थे, जबकि उसकी 10 साल पहले शादी हो चुकी है और वह दो बच्चों का पिता भी है। बहरहाल स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
#मेरठ: पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ने पर पत्नी ने किया हंगामा, वीडियो वायरल।#मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूलबाग कॉलोनी में ‘पति, पत्नी और वो’ का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक पत्नी ने अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद जमकर हंगामा… pic.twitter.com/VGZjaKJJck
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 5, 2025