मिशन शक्ति केंद्रों में न्यूनतम सेवा मानक तय होंगे : डीजीपी राजीव कृष्णा
मिशन शक्ति केंद्रों में न्यूनतम सेवा मानक तय होंगे : डीजीपी राजीव कृष्णा
लखनऊ, 16 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने शुक्रवार को कहा कि मिशन शक्ति केंद्रों के लिए निश्चित न्यूनतम सेवा मानक तय किए जाने की जरूरत है, ताकि राज्य के सभी पुलिस थानों में नागरिकों को एक जैसी और गुणवत्तापूर्ण सहायता मिल सके।
डीजीपी बरेली रेंज द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से आयोजित ‘मिशन शक्ति कौशल विकास’ कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।
यह कार्यशाला बरेली के जीआईसी सभागार में आयोजित की गई, जिसमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिलों के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक, परामर्शदाता तथा परिवार परामर्श केंद्रों के प्रभारी शामिल हुए।
पुलिस की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कृष्णा ने कहा, “प्रत्येक मिशन शक्ति केंद्र के लिए न्यूनतम सेवा मानक निर्धारित किए जाएंगे, ताकि नागरिकों को राज्य के किसी भी पुलिस थाने में समान और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सकें।”
उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति केंद्रों को महिलाओं की सुरक्षा और सहायता के लिए एक विश्वसनीय और पहचान योग्य “ब्रांड” के रूप में उभरना चाहिए।
भाषा किशोर जफर खारी
खारी

Facebook


