मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार, आरोपी युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार, आरोपी युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़की का अपहरण कर बलात्कार, आरोपी युवक गिरफ्तार
Modified Date: August 1, 2025 / 09:28 pm IST
Published Date: August 1, 2025 9:28 pm IST

Press Trust of India

8:01 PM (1 hour ago)

to me, PRESS

 ⁠

मुजफ्फरनगर (उप्र), एक अगस्‍त (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में कथित तौर पर एक नाबालिग किशोरी का अपहरण करके उससे एक युवक द्वारा कथित तौर पर बलात्‍कार किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के एक गांव में बृहस्पतिवार को मेहंदी लगाने गई एक 16 वर्षीय लड़की को अगवा करके एक युवक ने उसके साथ बलात्‍कार किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) डॉ. रविशंकर ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने आरोपी हसन अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)) की धारा 137 (लालच देकर अपहरण), 64 (बलात्‍कार) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उन्‍होंने बताया कि अपराध में इस्तेमाल की गई एक ऑल्टो कार भी जब्त कर ली गई है। सीओ ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्‍द संतोष

संतोष


लेखक के बारे में