अवैध धर्मस्थल अतिक्रमण विवाद को लेकर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी

अवैध धर्मस्थल अतिक्रमण विवाद को लेकर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी

अवैध धर्मस्थल अतिक्रमण विवाद को लेकर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को जान से मारने की धमकी
Modified Date: August 26, 2025 / 06:01 pm IST
Published Date: August 26, 2025 6:01 pm IST

देवरिया (उप्र), 26 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर एक रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक ‘मजार’ पर कथित अवैध अतिक्रमण का मुद्दा उठाने पर जान से मारने की धमकी मिली हैं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

देवरिया सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दुर्गेश कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘मामला हमारे संज्ञान में आया है और जाँच चल रही है।’

विधायक के समर्थकों ने दावा किया कि ईमेल और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भेजी गई धमकियों में उन्हें कई गोली मारने की धमकी दी गई है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इसी तरह की धमकी दी गई है।

 ⁠

त्रिपाठी ने 25 जून को मुख्यमंत्री को दिए एक ज्ञापन में आरोप लगाया था कि मजार का अवैध रूप से बंजर भूमि, एक नाले और राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से पर विस्तार किया गया है।

उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भूमि अभिलेखों का सत्यापन करने, अवैध पाए जाने पर अतिक्रमण हटाने और एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।

त्रिपाठी ने प्रश्न उठाया था कि किसी स्वीकृत नक्शे के बिना रेलवे ओवरब्रिज के बगल में निर्माण की अनुमति कैसे दी गयी?

भाषा सं. आनन्द नरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में