गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रोजा ना रखकर गुनाह किया: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रोजा ना रखकर गुनाह किया: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

बरेली, छह मार्च (भाषा) ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रमजान में रोजा नहीं रखकर गुनाह किया है।
उन्होंने कहा कि शरीयत की नजर में शमी मुजरिम हैं और उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था।
मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो में कहा कि मंगलवार को शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान मैदान में एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए।
रजवी ने शमी को सलाह दी कि वह शरीयत के नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि शरीयत के नियमों का पालन करना सभी मुसलमानों की जिम्मेदारी है और इस्लाम में रोजा रखना फर्ज है।
रजवी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर रोजा नहीं रखता तो वह इस्लामिक कानून के अनुसार गुनाहगार माना जाता है।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलना बुरा नहीं है लेकिन धार्मिक जिम्मेदारियों को भी निभाना चाहिए।
रजवी ने कहा, “मैं हिदायत देता हूं कि शमी शरीयत के नियमों का पालन करें और अपने धर्म के प्रति जिम्मेदार बनें।”
क्रिकेटर मोहम्मद शमी इन दिनों दुबई में हैं और वह टीम इंडिया की ओर से चैंपियन ट्रॉफी खेल रहे हैं।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र