भाजपा विधायक के भतीजे द्वारा अपहृत किशोरी की मां ने पुलिस पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया

भाजपा विधायक के भतीजे द्वारा अपहृत किशोरी की मां ने पुलिस पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया

Edited By :  
Modified Date: June 14, 2025 / 10:27 PM IST
,
Published Date: June 14, 2025 10:27 pm IST
भाजपा विधायक के भतीजे द्वारा अपहृत किशोरी की मां ने पुलिस पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया

अमेठी (उप्र) 14 जून (भाषा) अमेठी जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सुरेश पासी के भतीजे द्वारा अपने साथियों संग मिलकर एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के मामले में शनिवार को पीड़िता की मां ने शनिवार को पुलिस पर समझौते के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया।

वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने शुक्रवार को अमेठी जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के सिलसिले में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के मौजूदा विधायक सुरेश पासी के भतीजे समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

मामला जिले के मोहनगंज थाना क्षेत्र का है, जहां 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगाने के मामले में पीड़िता की मां ने पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस ने सही कार्यवाही नहीं की है।

उसने दावा किया, “मेरे ऊपर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है, पुलिस नेता (विधायक) के दबाव में काम कर रही है। मेरी बेटी के साथ गलत (दुष्कर्म) हुआ है।”

पीड़िता की मां ने पत्रकारों को बताया कि मामले में ग्राम प्रधान रमेश का बेटा एवं पूर्व मंत्री और जगदीशपुर के विधायक सुरेश पासी का भतीजा रवि कुमार मुख्य आरोपी है।

मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के दूसरे दिन शनिवार को पीड़िता की मां मीडिया के सामने आई और पुलिस पर तमाम गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा,‘‘ पुलिस कह रही है कि अपना पैसा 80 हजार रुपये और जेवर ले लो। बड़े लोगों से लड़कर तुम्हें कुछ मिलने वाला नहीं है।’’

महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को लेकर तीनों आरोपी रात में जंगल में रहे थे और उसके साथ उन्होंने गलत काम किया था। उसने अपनी बेटी के हवाले से यह दावा किया।

पीड़िता की मां का यह भी आरोप है कि वह चार दिन तक थाने के चक्कर काटती रही, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई।

पीड़िता की मां के आरोपों पर अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मोहनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएसपी ने बताया कि मामले में नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है और जो सही होगा वही किया जाएगा।

थाना मोहनगंज के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने शुक्रवार को बताया था कि उपरोक्त मामले में पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर रवि कुमार, बाबादीन और रामबचन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 137 (2) (अपहरण), 87 (महिला का अपहरण कर विवाह के लिए मजबूर करना) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

तहरीर में मां ने आरोप लगाया है कि गांव के रवि कुमार (विधायक का भतीजा), बाबादीन तथा रामबचन बहला-फुसला कर आठ जून को उसकी 16 वर्षीय बेटी को भगा ले गए। पीड़िता की मां ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी घर में रखे 80 हजार रुपये भी साथ लेकर चली गई थी जो काफी ढूंढने के बाद रायबरेली बस स्टॉप पर मिली, जिसके बाद उसे लेकर वह थाने पहुंची और तहरीर दी।

इस मामले में विधायक सुरेश पासी ने शुक्रवार को पूछे जाने पर अपने भतीजे के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज होने से अनभिज्ञता जताई थी। शनिवार को काफ़ी प्रयास के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)