कौशांबी में मां-बेटे का शव घर में मिला, ज़हर से मौत का अंदेशा

कौशांबी में मां-बेटे का शव घर में मिला, ज़हर से मौत का अंदेशा

कौशांबी में मां-बेटे का शव घर में मिला, ज़हर से मौत का अंदेशा
Modified Date: December 7, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: December 7, 2025 4:56 pm IST

कौशांबी (उप्र), सात दिसंबर (भाषा) कौशांबी जिले के कड़ा धाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक घर से रविवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटे का शव बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कड़ा धाम थाना क्षेत्र के बारा हवेली खालसा गांव के विजय मिश्रा उर्फ मकरध्वज (55) व उसकी मां मौला देवी (75) के शव घर में अलग-अलग चारपाई पर पड़े मिले।

पड़ोसियों ने बताया कि विजय मिश्रा की पत्नी नीता देवी बेटे नंदू के साथ अपने मायके गई हुई थी और मिश्रा व उसकी मां मौला देवी घर पर अकेले थे तथा आज दोपहर तक मां-बेटे घर से बाहर नहीं निकले तो पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिराथू सत्येंद्र तिवारी और कड़ा धाम थाना प्रभारी त्रिलोकी नाथ पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा पुलिसकर्मी सीढ़ी के सहारे दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए तो मां बेटे के शव अलग-अलग चारपाइयों पर पड़े थे।

उन्होंने बताया कि शवों को देखकर लगता है कि दोनों ने मरने से पहले उल्टी भी की थी।

सिंह के मुताबिक, घर का दरवाजा अंदर से बंद था।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई प्रतीत होती है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है और विजय की पत्नी को घटना की सूचना दे दी गई है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में