फिरोजाबाद में एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरायी कार, मां-बेटे की मौत

फिरोजाबाद में एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरायी कार, मां-बेटे की मौत

फिरोजाबाद में एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकरायी कार, मां-बेटे की मौत
Modified Date: July 14, 2025 / 11:18 pm IST
Published Date: July 14, 2025 11:18 pm IST

फिरोजाबाद (उप्र), 14 जुलाई (भाषा) फिरोजाबाद जिले में सोमवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार के डिवाइडर से जा टकराने की घटना में एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद उन्नाव लौट रहे थे तभी रास्ते में नसीरपुर थाना क्षेत्र के पास यह दुर्घटना हुई। मृतकों की पहचान उन्नाव जिले के सकुराबाद फतेहपुर चौरासी निवासी शिवम शुक्ला (40) और उसकी मां सरलेश (65) के रूप में हुई है।

उसने बताया कि शिवम कार चला रहा था।

 ⁠

पुलिस ने आशंका जताई कि शिवम को झपकी लग गई, जिससे यह हादसा हो गया।

उसने बताया कि इस घटना में शिवम की पत्नी सोनी (35), उसका भाई शोभित शुक्ला (28) और मोना एवं रानी नाम की दो अन्य महिलाएं भी घायल हो गयीं। उन्हें फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं. सलीम सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में