मोटरसाइकिल-कार के बीच टक्कर : तीन लोगों की मौत
मोटरसाइकिल-कार के बीच टक्कर : तीन लोगों की मौत
सुलतानपुर (उत्तर प्रदेश), पांच नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के अखण्डनगर क्षेत्र में एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की रात लगभग 10 बजे एक मोटरसाइकिल से तीन युवक जौनपुर के बीबीगंज से शाहगंज जा रहे थे। रास्ते में अखण्डनगर के कलान चौराहे के पास एक कार से उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार रोहित यादव (18) नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य घायल अतुल राजभर (19) और असलम (20) को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन

Facebook



