कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत, दो अन्य गंभीर रुप से घायल

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत, दो अन्य गंभीर रुप से घायल

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार छात्र की मौत, दो अन्य गंभीर रुप से घायल
Modified Date: January 15, 2026 / 10:20 am IST
Published Date: January 15, 2026 10:20 am IST

बलिया (उप्र), 15 जनवरी (भाषा) जिले के उभांव थाना क्षेत्र के उभांव मोड़ के समीप एक कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है।

पुलिस के अनुसार चौकिया – उभांव मार्ग पर बुधवार अपराह्न मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन लोग उभांव की ओर से आ रहे थे और वे रास्ते में सड़क किनारे बाइक खड़ी करके एक मित्र से बात करने लगे, तभी चौकियां मोड़ की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।

घटना में कक्षा 9वीं के छात्र करण यादव (14) की मौत हो गई और प्रिंस तुरहा (16) तथा शैलेष (15) गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीयर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया है।

थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के पिता किशुन यादव की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में