कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद |

कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद

कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद

:   June 5, 2023 / 02:30 PM IST

लखनऊ, पांच जून (भाषा) वाराणसी की एक अदालत ने 30 साल से भी अधिक समय पहले हुई कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या के मामले में गैंगस्टर – नेता मुख्तार अंसारी को सोमवार को उम्रकैद की सजा सुनाई।

एक वकील ने वाराणसी अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि एमपी-एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम ने मामले में अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई।

कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को उनके लहुराबीर आवास के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मुख्तार अंसारी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।

भाषा जफर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)