उप्र : मुजफ्फरनगर में अवैध धर्म परिवर्तन की कोशिश और जमीन हड़पने के आरोप में छह गिरफ्तार

उप्र : मुजफ्फरनगर में अवैध धर्म परिवर्तन की कोशिश और जमीन हड़पने के आरोप में छह गिरफ्तार

उप्र : मुजफ्फरनगर में अवैध धर्म परिवर्तन की कोशिश और जमीन हड़पने के आरोप में छह गिरफ्तार
Modified Date: August 28, 2025 / 10:19 pm IST
Published Date: August 28, 2025 10:19 pm IST

मुजफ्फरनगर, 28 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 53 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के प्रयास और उसका खतना करके धर्म परिवर्तन करने तथा उसकी लाखों रुपये की कृषि भूमि हड़पने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी यामीन, उसके भाई गुलजार, बहनोई इकराम, हाफिज शाहनवाज और नाई खुर्शीद को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में एक आरोपी के नाबालिग रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया गया है।

 ⁠

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने कथित तौर पर पीड़ित के पैसे से खरीदी गई एक कार और एक ट्रैक्टर बरामद किया है।

पीड़ित नरेंद्र कुमार शर्मा (53) द्वारा बुधवार को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, यामीन और उसके साथियों ने कथित तौर पर उसका जबरन खतना करके उसका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर उसकी कृषि भूमि और लाखों रुपये मूल्य का एक प्लॉट भी आरोपियों के रिश्तेदारों के नाम स्थानांतरित कर हड़प लिया।

एसएसपी ने कहा कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत रवि कांत


लेखक के बारे में