मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसका चाचा गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसका चाचा गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के आरोप में उसका चाचा गिरफ्तार
Modified Date: December 3, 2025 / 04:39 pm IST
Published Date: December 3, 2025 4:39 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), तीन दिसंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में एक अनाथ नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने के आरोप में बुधवार को उसके चाचा को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रविशंकर ने यहां बताया कि छपार थानाक्षेत्र के एक गांव में 14 साल की एक अनाथ बच्ची अपने चाचा के घर में अकेली सो रही थी, इसी दौरान उसके चाचा ने उससे बलात्कार किया और विरोध करने पर उसे मारापीटा तथा उसे गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी।

रविशंकर के अनुसार इस घटना के समय बच्ची की चाची बाहर गई थी।

 ⁠

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बच्ची के चाचा सतीश कुमार (35) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

रविशंकर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और लड़की को चिकित्सीय जांच के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में