Mami Bhanja Love Story: अपने ही मामी के प्यार में पागल हुआ भांजा, फिर मामा के साथ किया ये कांड, जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Mami Bhanja Love Story: अपने ही मामी के प्यार में पागल हुआ भांजा, फिर मामा के साथ किया ये कांड, जानकर पुलिस के भी उड़े होश
Mami Bhanja Love Story | Photo Credit: IBC24 Customize
- भांजे को अपनी ही मामी से हो गया था प्यार, मामा बन गया रुकावट
- दोस्त की मदद से मामा की गोली मारकर हत्या, शव फेंका जंगल में
- सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीण की पहचान से खुला पूरा राज़
बिजनौर: Mami Bhanja Love Story कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है, लेकिन जब ये रिश्तों की मर्यादा लांघने लगे तो नतीजे खौफनाक हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक को अपनी ही मामी से इश्क हो गया और फिर इस रिश्ते में आई रुकावट को हटाने के लिए उसने हदें पार कर दीं।
Mami Bhanja Love Story भांजे मेहरबान को अपनी मामी से मोहब्बत हो गई थी, और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही थीं। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया जब मामा फारुख को इस रिश्ते की भनक लग गई। इसके बाद मिलने-जुलने में दिक्कतें आने लगीं, जिससे परेशान होकर भांजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक भयानक साजिश रची।
सोमवार देर शाम, आरोपी भांजा मेहरबान और उसका दोस्त असगरपुर गांव के पास मालन नदी के तटबंध पर पहुंचे और मामा फारुख को गोली मार दी। फिर उसका शव जंगल में फेंककर फरार हो गए। जब पुलिस को सूचना मिली, तो इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक संदिग्ध बाइक पर सवार दिखाई दिया। एक ग्रामीण ने उसे पहचान लिया – बताया कि वह जिम में आता है। यहीं से सुराग मिला और फिर जो खुलासा हुआ उसने सबको चौंका दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि भांजे का मामी से अफेयर चल रहा था और इसी वजह से मामा को रास्ते से हटाया गया। दोनों आरोपियों ने करीब पांच दिन पहले ही एक गांव से तमंचा खरीदा था। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है। मामी से भी कड़ी पूछताछ की जा रही है।
सऊदी से आया था वापस
आपको बता दें कि फारुख पहले सऊदी अरब में रहकर काम करता था, जहां से पैसा कमाने के बाद वह अपने घर किरतपुर लौट आया। यहां उसने छोटा हाथी वाहन खरीदा और उसे चलाकर घर परिवार का खर्च उठाने लगा था। फारूख के फिर से सऊदी नहीं जाने की बात मेहरबान को अखरने लगी थी। उसके संबंध अपनी मामी यानि फारुख की पत्नी से थे। इन संबंधों में उसका घर रहना आड़े आ रहा था। जिसके चलते आरोपी भांजे ने ये साजिश रची।

Facebook



