New Year के दिन युवाओं ने पी 9 करोड़ रुपये की शराब, प्रदेश के इस जिले में सबसे अधिक हुई खपत…..जानें

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में नए साल के जश्न में लोगों ने जमकर शराब पी है। शहरवालों ने इस कदर जाम छलकाए कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

  •  
  • Publish Date - January 3, 2023 / 04:29 PM IST,
    Updated On - January 3, 2023 / 04:29 PM IST

Liquor sales in new year

New year liquor sales: नए साल के जश्न में डूबे नागरिकों मे कब एक नया रेकॉर्ड बना दिया उन्हे खुद भी नहीं पता चला। दरशल बीती दिन उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में नए साल के जश्न में लोगों ने जमकर शराब पी है। शहरवालों ने इस कदर जाम छलकाए कि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

इस बार पिछले साल के रिकॉर्ड से शराब की 23 प्रतिशत अधिक बिक्री हुई। इससे आबकारी विभाग की जमकर कमाई हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर 2022 को ही शहर को लोग 9 करोड़ की शराब गटक गए। इसमें कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है।

New year liquor sales अगर पूरे दिसंबर 2022 की बात करें तो लोग करीब 139.6 करोड़ की शराब पी गए। रिकॉर्ड तोड़ शराब बिक्री से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है। इसके पीछे 2 साल से कोविड की पाबंदियों के बाद मिली छूट का भी असर माना जा रहा है।गौतमबुद्ध नगर के लोग 31 दिसंबर यानी नए साल पर 2,30,000 लीटर शराब गटक गए। वहीं आबकारी विभाग ने अवैध शराब की बिक्री पर भी कार्रवाई की है। विभाग ने 82 कार्रवाई दिसंबर में की हैं और 2512 लीटर शराब जब्त की।

Read More: नवोदय स्कूल के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लगाए कई गंभीर आरोप 

Read More: कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन, राज्यपाल से आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का करेंगे अनुरोध