सहारनपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

सहारनपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार

सहारनपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार
Modified Date: January 9, 2026 / 08:05 pm IST
Published Date: January 9, 2026 8:05 pm IST

सहारनपुर (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले की देहात कोतवाली थानाक्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिसके बाद उसके पिता ने उसके ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उसने कहा कि दहेज हत्या के आरोपी पति को आज गिरफ्तार कर लिया गया और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुनील नागर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बेहट थाना क्षेत्र के लोधपुर गांव के नाथीराम ने तहरीर देकर अपनी बेटी राधा की मौत के लिए उसके पति सुजीत, सास संयोगिता, ससुर योगेश और देवर सुमित को जिम्मेदार मानते हुए नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 ⁠

नागर ने बताया कि तहरीर में नाथीराम ने आरोप लगाया कि उसने अपनी बेटी राधा की शादी 24 नवम्बर 2025 को सलेमपुर भुकडी निवासी सुजीत के साथ की थी और अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था लेकिन राधा के ससुराल वाले इस दहेज से संतुष्ट नहीं थे।

नाथीराम ने कहा कि राधा के ससुराल के लोग आल्टो कार और ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे।

तहरीर के अनुसार आठ जनवरी को उनके दामाद सुमित ने फोन पर यह सूचना दी कि राधा को हार्ट अटैक आया है। नाथीराम जब अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा तो राधा मृत मिली।

नाथीराम का आरोप था कि राधा को उसके ससुरालियों ने गला घोंटकर मार डाला।

नागर ने बताया कि आज पुलिस ने इस मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त सुजीत को गिरफ्तार किया और उसके विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।

नागर ने बताया कि अन्य नामजदों की तलाश भी पुलिस द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया कि राधा के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में