नोएडा हवाई अड्डा यात्रियों को उत्तर प्रदेश की विरासत और भारतीय संस्कृति की झलक देगा
नोएडा हवाई अड्डा यात्रियों को उत्तर प्रदेश की विरासत और भारतीय संस्कृति की झलक देगा
लखनऊ/ग्रेटर नोएडा, 11 दिसंबर (भाषा) उद्घाटन के लिए तैयार नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) को भारतीय संस्कृति को प्रतिबिंबित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह यात्रियों को आगमन के क्षण भर में ही राज्य की पहचान का अहसास कराएगा। बृहस्पतिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि स्विस दक्षता और भारतीय आतिथ्य सत्कार के संयोजन से एनआईए अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं के साथ एक सहज, आरामदायक और विश्व स्तरीय यात्रा अनुभव का वादा करता है।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त सीईओ शैलेंद्र कुमार भाटिया ने कहा कि यह हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश और भारत की वैश्विक छवि को निखारेगा।
उन्होंने कहा, ‘एनआईए यात्रियों को हर चरण में तेज, सुगम और यादगार यात्रा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री स्वयं प्रगति की निगरानी कर रहे हैं और हाल ही में कार्य की समीक्षा करने और निर्देश देने के लिए साइट का दौरा किया।’
भाषा जफर राजकुमार शोभना
शोभना

Facebook



