उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निर्माण कार्य के दौरान हटाते समय रेल पटरी पर गिरा पुराना क्रॉसिंग पुल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निर्माण कार्य के दौरान हटाते समय रेल पटरी पर गिरा पुराना क्रॉसिंग पुल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में निर्माण कार्य के दौरान हटाते समय रेल पटरी पर गिरा पुराना क्रॉसिंग पुल
Modified Date: April 29, 2025 / 11:10 pm IST
Published Date: April 29, 2025 11:10 pm IST

सहारनपुर (उप्र) 29 अप्रैल (भाषा ) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को निर्माण कार्य के दौरान प्लेटफार्म को जोड़ने वाला पुराना क्रॉसिंग पुल दो क्रेन की मदद से हटाते हुए अचानक रेल पटरी पर गिर पड़ा जिससे ट्रेनों का आवागमन कई घंटे अवरुद्ध रहा।

रेलवे के मुताबिक हादसे के दौरान जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

पटरी पर पुल के गिरते ही बिजली आपूर्ति करने वाले ओवरहेड तार ओर ट्रेनों को पानी की आपूर्ति करने वाली पाइपलाइन टूट गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्चाधिकारी और जी आर पी कर्मी मौके पर पहुंचे और पुल को पटरी से हटाने का काम शुरू किया।

 ⁠

अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम ) विनोद भाटिया ने पत्रकारों को बताया कि इस पुल को निर्माण कार्य के दौरान हटाने के लिये पहले से ही चिन्हित किया गया था और उसी प्रक्रिया के तहत दो क्रेन की मदद से यह हटाया जा रहा था ।

भाटिया ने कहा कि घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में