सुभासपा अध्यक्ष का अखिलेश यादव पर हल्ला बोल! कहा- ‘पहले गुंडों की सरकार थी और अब बुलडोजर की’

Omprakash Rajbhar attacked Akhilesh: सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हल्ला बोला।

सुभासपा अध्यक्ष का अखिलेश यादव पर हल्ला बोल! कहा- ‘पहले गुंडों की सरकार थी और अब बुलडोजर की’

Om Prakash Rajbhar's statement on Lok Sabha elections 2024

Modified Date: March 8, 2023 / 04:27 pm IST
Published Date: March 8, 2023 4:25 pm IST

Omprakash Rajbhar attacked Akhilesh : गाजीपुर। सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर गाजीपुर पहुंचे जहां उन्होंने यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर जमकर हल्ला बोला। अखिलेश यादव के गायत्री प्रसाद के घर जाने के सवाल पर कहा कि पिछड़े सपा का साथ छोड़ चुके हैं। जबकि अखिलेश यादव दगे हुए कारतूस इकट्ठा कर रहे हैं। दगे हुए कारतूस इकट्ठा कर रहे हैं अखिलेश- ओमप्रकाश राजभर, माफियाओं को कुछ पार्टियां नकेल लगाती है,कुछ सरक्षण देती है- ओमप्रकाश, अखिलेश जब सत्ता में थे, तब उन्हें अति- पिछड़ों की याद नहीं आई- ओमप्रकाश, ये सरकार बुलडोजर वाली है, पिछली गुंडों वाली थी

read more : पत्नी प्रेमी के साथ करना चाहती थी ये काम, पति बना रास्ते का रोड़ा तो उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ खुलासा 

Omprakash Rajbhar attacked Akhilesh : उन्होंने कहा कि पिछली सरकार को गुंडों की सरकार कहा जाता था, आज की सरकार को बुलडोजर की सरकार कहा जा रहा है। पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान ओमप्रकाश राजभर खूब सांत्वना दी। कहा कि वह दुख की इस घड़ी में वह परिवार के साथ हैं और आगे भी रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने मीडियो सभी खुल कर बात की। कहा कि अखिलेश यादव ने पहले गायत्री प्रजापति को जेल भेजा और अब उनके घर जाकर राजनीति कर रहे हैं। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला।

 ⁠

read more : होली के दौरान भिलाई में युवक की गला काटकर हत्या, रायपुर में भी चाकूबाजी, एक युवक की हालत गंभीर 

 

Omprakash Rajbhar attacked Akhilesh : उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जब सत्ता में थे तब उन्हें अति पिछड़े और पिछड़े याद नहीं आए। अब पिछड़ा साथ छोड़ कर आगे बढ़ गया तो वह दगे कारतूस बटोर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति लंबे समय से जेल में हो और किसी के दुख सुख में शामिल ना हो उस व्यक्ति के यहां जाने से प्रजापति समाज उन्हें वोट नहीं देगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years