लखनऊ एक्सप्रेसवे से 20 फुट नीचे गिरा वाहन: एक की मौत, नौ घायल

लखनऊ एक्सप्रेसवे से 20 फुट नीचे गिरा वाहन: एक की मौत, नौ घायल

लखनऊ एक्सप्रेसवे से 20 फुट नीचे गिरा वाहन: एक की मौत, नौ घायल
Modified Date: September 25, 2024 / 11:20 pm IST
Published Date: September 25, 2024 11:20 pm IST

आगरा, 25 सितंबर (भाषा) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार दोपहर एक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराता हुआ 20 फुट नीचे जा गिरा। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि नौ अन्य जख्मी हैं।

सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) फतेहाबाद अमरदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मदद से सभी को वाहन से बाहर निकाला गया।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घायलों को डॉ.सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य नौ लोगों का उपचार किया जा रहा है।

इस संबंध में थाना डौकी प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि वाहन में कुल दस लोग सवार थे।

भाषा सं. नोमान वैभव

वैभव


लेखक के बारे में