उप्र में छज्जे के मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु
उप्र में छज्जे के मलबे में दबकर एक व्यक्ति की मृत्यु
शाहजहांपुर, 10 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बंदरों के कूदने से टूट कर गिरे छज्जे के मलबे में दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जिस समय यह घटना हुयी, उस वक्त पीड़ित चारपाई पर लेटा हुआ था और मलबे में दब गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (तिलहर) ज्योति यादव ने बुधवार को बताया कि जैतीपुर थाना क्षेत्र के खेड़ा राठ गांव में रहने वाला उमेश कुमार (35) अपने मकान के बाहर छज्जे के नीचे लेटा था।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात बंदरों की एक टोली छज्जे पर कूदा, अधिक वजन होने के कारण छज्जा ढह गया, जिसके नीचे दबकर कुमार की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कुमार के शव को मलबे से बाहर निकलवाया, फिलहाल पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई की है।
परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।
भाषा सं सलीम रंजन
रंजन

Facebook



