उत्तर प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत

उत्तर प्रदेश में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत
Modified Date: October 25, 2023 / 11:41 pm IST
Published Date: October 25, 2023 11:41 pm IST

हरदोई (उप्र), 25 अक्टूबर (भाषा) जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में बुधवार को एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव चंद्र गोस्वामी ने कहा, ”विस्फोट गोपामऊ बाजार में स्थित अवैध पटाखा फैक्टरी में हुआ। घटना में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से एक हरपाल (22) की इलाज के दौरान मौत हो गई।”

अन्य दो घायल अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

 ⁠

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी।

शुरुआती जांच के अनुसार, यह पता चला है कि अवैध पटाखा फैक्टरी तौहीद नामक व्यक्ति के घर में चल रही थी।

भाषा सं. जफर नोमान

नोमान


लेखक के बारे में