कुशीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

कुशीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत

कुशीनगर में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
Modified Date: November 20, 2025 / 10:36 am IST
Published Date: November 20, 2025 10:36 am IST

कुशीनगर (उप्र), 20 नवंबर (भाषा) कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पचफेड़ा गांव निवासी दिग्विजय मिश्रा (35) बुधवार रात मोटरसाइकिल से कप्तानगंज से अपने घर जा रहे थे, तभी रामकोला थाना क्षेत्र के केरवनीया चौराहे के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

पुलिस के मुताबिक घायल अवस्था में मिश्रा को एम्बुलेंस से कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

रामकोला थाना प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

फरार अज्ञात वाहन के चालक की तलाश जारी है।

भाषा सं जफर वैभव

वैभव


लेखक के बारे में