कुशीनगर में ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और छह अन्य घायल

कुशीनगर में ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और छह अन्य घायल

कुशीनगर में ट्रक ने गाड़ी को मारी टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और छह अन्य घायल
Modified Date: May 27, 2025 / 09:40 am IST
Published Date: May 27, 2025 9:40 am IST

कुशीनगर (उप्र), 27 मई (भाषा) कुशीनगर जिले में एक ट्रक और गाड़ी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह हादसा कसया-देवरिया मार्ग पर सिसवा महंत गांव के पास उस वक्त हुआ, जब बोलेरो में सवार लोग एक भोज से लौट रहे थे तभी गाड़ी और सामने से आ रहे ट्रक की भिड़ंत हो गई।

उसने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने बताया कि हादसे में बोलेरो के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि चालक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

उसने बताया कि घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में