देवरिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो अन्य घायल

देवरिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो अन्य घायल

देवरिया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दो अन्य घायल
Modified Date: January 3, 2026 / 04:28 pm IST
Published Date: January 3, 2026 4:28 pm IST

देवरिया (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) देवरिया जिले में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात करीब आठ बजे भलुअनी थाना क्षेत्र के परसिया अजमेर के पास हुई, जब लाला बड़िहा गांव निवासी अनिल (35), मुस्कान (15) और विशाल (16) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे तभी देवरिया की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

भलुअनी थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी


लेखक के बारे में