Raigarh Tamnar Protest Update: एक्शन में आई पुलिस, तमनार में उपद्रव करने वाले आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी लिए गए हिरासत में, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

Raigarh Tamnar Protest Update: रायगढ़ जिले के तमनार में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और उपद्रव मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

Raigarh Tamnar Protest Update: एक्शन में आई पुलिस, तमनार में उपद्रव करने वाले आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी लिए गए हिरासत में, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा

Raigarh Tamnar Protest Update/Image Credit: IBC24 News

Modified Date: January 3, 2026 / 03:06 pm IST
Published Date: January 3, 2026 3:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तमनार में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और उपद्रव मामले में शुरू हुई कार्रवाई।
  • पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को लिया हिरासत में।
  • आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई सियासत।

Raigarh Tamnar Protest Update: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार में पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट और उपद्रव मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला पुलिसकर्मी से मारपीट मामले में जहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जा चुका है, तो वहीं अब उपद्रव मामले में भी पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। पुलिस अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

कांग्रेस ने पुलिस पर लगाए आरोप

Raigarh Tamnar Protest Update: मामले में पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है लेकिन अब कार्रवाई पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने आगाह किया है कि बलौदा बाजार की तर्ज पर पुलिस आंदोलनरत निर्दोष ग्रामीणों पर साजिशन कार्रवाई कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस सड़क की लड़ाई लड़ेगी। उधर भाजपा का कहना है कि कांग्रेस हमेशा से ही असामाजिक तत्वों का साथ देती आई है। कांग्रेस को इस बर्बरता के खिलाफ शासन प्रशासन का साथ देना चाहिए।

तमनार में 8 पहले आंदोलनकारियों ने मचाया था उपद्रव

Raigarh Tamnar Protest Update: दरअसल तमनार में हुई हिंसा की घटना को आज पूरे 8 दिन हो चुके हैं। अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। 2 दिन पहले महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है। पुलिस ने आनन फानन में महिला पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया, और अब बाकी मामलों पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक घटना दिनांक से लेकर अब तक तमनार थाने में 14 एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे बाकी लोगों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस कुछ भी कहने से खतरा रही है लेकिन मामले में सियासत गरमाने लगी है।

 ⁠

कांग्रेस ने ग्रामीणों को टारगेट करने का लगाया आरोप

Raigarh Tamnar Protest Update: जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने कहा है कि पुलिस जानबूझकर निर्दोष ग्रामीणों को टारगेट कर रही है। ऐसे लोगों की लिस्टिंग की जा रही है जो घटना में शामिल भी नहीं थे। अगर निर्दोष ग्रामीणों पर फर्जी एफआईआर दर्ज की जाती है तो कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी। बाइट 1 शाखा यादव जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चेंबर में बैठे हुए वीओ 2 इधर मामले में भाजपा ने पलटवार किया है।

कांग्रेस नेता करते हैं आंदोलन भड़काने का काम – भाजपा

Raigarh Tamnar Protest Update: भाजपा का कहना है कि, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज सहित कांग्रेस के आला नेता शुरू से ही आंदोलन को भड़काने का काम करते रहे हैं। इस मामले में जो भी दोषी है उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। कांग्रेस को पुलिस प्रशासन का साथ देना चाहिए लेकिन हमेशा से ही कांग्रेस ने उपद्रवीयों और असामाजिक तत्वों का साथ दिया है। बलौदाबाजार की घटना इसका साफ उदाहरण है। कांग्रेस को इस संवेदनशील विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

इन्हे भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.