School Closed: आठवीं तक के स्कूलों को फिर बंद करने का ऐलान, अचानक डीएम ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

UP School Closed: आठवीं तक के स्कूलों को फिर बंद करने का ऐलान, अचानक डीएम ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

School Closed: आठवीं तक के स्कूलों को फिर बंद करने का ऐलान, अचानक डीएम ने जारी किया आदेश, जानें किस वजह से लिया गया फैसला

UP School Closed || 26 नवंबर को सभी स्कूल कॉलेज बंद || 26 नवंबर को सभी स्कूल कॉलेज बंद

Modified Date: December 25, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: December 25, 2025 8:41 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ठंड और कोहरे के कारण यूपी में स्कूल बंद करने का आदेश
  • सीतापुर, महाराजगंज और वाराणसी में अलग-अलग स्तर तक स्कूल बंद
  • आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा

नई दिल्ली: UP School Closed उत्तर प्रदेश में लगातार ठंड का कहर बढ़ता ही जा रहा है। स्थिति को देखते हुए लोग अब घर में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। रात तो रात दिन में भी अब लोग गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं। बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूलों को भी बंद किया जा रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि डीएम ने आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया हैं।

UP School Closed डीएम ने जारी किया आदेश

दरअसल, गुरुवार को सीतापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा जारी कार्यालय आदेश में डीएम के निर्देश पर नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों को 26 दिसम्बर को बंद किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है। महाराजगंज जिले में भी आठवीं तक के स्कूलों 26 और 27 दिसम्बर को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, वाराणसी के डीएम ने प्री-प्राइमरी से कक्षा-5 तक के स्कूलों 26 दिसम्बर को बंद रखने का आदेश दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि बढ़ते ठंड और कोहरा की वजह से कक्षा आठवीं त के सभी स्कूलों को 26 दिसंबर तक बंद किया जाएगा। यह आदेश परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त (सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड) से संचालित सभी स्कूलों पर लागू होगा। वहीं, वाराणसी के डीएम ने भी आदेश दिया है कि अत्यधिक ठण्ड, घने कोहरे और शीत लहर में लगातार वृद्धि के मद्देनजर वाराणसी में संचालित प्री-प्राइमरी से कक्षा-5 तक के सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय राहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों का संचालन दिनांक 26 दिसंबर 2025 को बंद रहेगा। विभागीय कार्यों के लिए अध्यापक और अन्य कर्मचारी पहले की तरह विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।